मीरजापुर, जेएनएन। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के रामपुर अतरी प्राथमिक विद्यालय में चार वर्षीय बालिका आंचल की मिड डे मील सब्जी के भगौने में गिरकर सोमवार की शाम मंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बालिका की मौत के बाद परिजनों ने शिक्षकों और रसोइयों के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मंगलवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय को घेर लिया।
प्राथमिक विद्यालय को आक्रोशित लोगों द्वारा घेरे जाने की खबर सुनते ही पुलिस प्रशासन ने सक्रिय होकर स्कूल बंद करने का आदेश दे दिया। वहीं सुबह विवाद होने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर सीओ लालगंज सुशील कुमार यादव थानाध्यक्ष लालगंज पीआरबी की पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि प्रदर्शन कर रहे परिजन और ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है। लोगों ने आरोप लगाया कि इतनी बड़ी लापरवाही हुई जिसके कारण मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ी, इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार देर रात प्रधानाध्यापक संतोष कुमार को निलंबित कर दिया। वहीं इसी मामले में रसोइयों के खिलाफ लालगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। स्कूल बंद होने के बाद भी गांव में सुरक्षा कारणों से पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। दूसरी ओर लापरवाही से छात्रा की मौत के बाद गांव में गम और गुस्से का लोग इजहार कर रहे हैं।